About Satguru
DADI BHAGWAN
A SIMPLE NATURAL APPEARANCE WITH LOVE AND AFFECTION, WHERE EVERYONE GETS THE FEELING OF DEEP CALMNESS JUST BY YOUR PRESENCE, MAKES US JOYOUS WITH THE BENEVOLENT LOOK & IGNORANCE DISAPPEARES WITH YOUR KNOWLEDGE OF TRUTH.
We bow at the feet of such great Param Pujya Satguru Sharda Dadi Bhagwan You have enhanced the beauty of the universe and created a new era of contentment with love and affection for all. With your love and compassion whole universe has become beautiful and created an era of satiation (content).
April 29th, 1935
You were born on April 29th , 1935 in Karachi Pakistan. You came to India in 1948 and settled at Ulhasnagar near Thane, Maharashtra. You graduated in arts and went on to do B.ED and M.A. You also cleared Sahitya Ratna (Highest Degree in Hindi Language).
November 11th, 1962
You served as supervisor in a school and retired voluntarily from the post of vice principal. You started your married life on November 11th, 1962.
By nature you are soft, sober, full of love and detached from worldly things. You have immense love and faith in god, so you joined the satsang.
1971-1991
One day your Guru’s words “Sorrows are created by your mind, actually sorrow doesn’t exist & “Troubles won’t come to you, unless you invite them” , created stir in your mind and you did your own research & within few days you came to conclusion that it is very true and you started delivering this message to others, thus the beginning of your satsang was made.
Initially your satsang catered to only ladies. You started explaining how to lead peaceful and purposeful life by adjusting to various circumstances, with the result thought process of ladies changed. You gave them the patience to deal with any situation. Many widows learnt how to stand on their own feet and became self reliant. There was smile on their face even in adverse circumstances.
Your satsang taught the “Way of living Life”. Their spouses realised the improvement in them and were impressed by their behaviour. They became anxious to see Dadi Bhagwan. They requested Dadi Bhagwan to start satsang for males also and soon gents satsang started with only seven gents. The number of gents went on multiplying. They started feeling the change in their behaviour. Bad habits gave way to good habits due to daily satsang. Person consuming 2-3 litres of liquor per day became teetotaller. Many divorce cases were resolved and today they are leading happy and peaceful lives. It was possible only due to daily satsang of Dadi Bhagwan.
People started leading very happy life. They used to bring their children for darshan of Dadi Bhagwan. Shortly the combined satsang for ladies and gents started. Dadi Bhagwan used to do career guidance along with satsang for the children. The children who had left the studies started going to school. Very weak students became good at studies and became graduates and post graduates as well.
The number of children coming for satsang has gone up substantially. The foundation for all this is your Love and Only Love. Many who have done engineering, law, architecture, MBBS, have become successful professionals.
You have devoted your whole life for Selfless service and Love for all. We feel very happy looking at the growth of satsang, which started with few ladies and gents. New thousands of people are having peaceful and purposeful life after joining Shree Sharda Sharnam Satsang.
Vani
There is purity in your Vani (spiritual discourses) and it is very simple. You have taught us the “Way Of Living Life”. Your Vani (spiritual discourses) is so simple that, forget common man, even a child can understand it. You have given us the essence of spiritual holy books in easiest possible language. Your spiritual discourses are explained in scientific manner so there is feeling of peace and solace amongst us.
It is fact that whoever is linked to your Vani (spiritual discourses), it proves to be blessings for him. Shree Sharda Sharnam Satsang, based on your Vani (spiritual discourses) is enlightening the people in various states of India and the entire universe. Many disciples living in foreign countries are also leading pure and simple life.
At the age of 37, you joined the satsang. Your entire LIFE was devoted to Penance and selfless service to mankind, which resulted in transforming the life and thinking of thousands of devotees.
2006
You left for heavenly abode on 25th august, 2006 at 12:20 p.m. no sooner did the devotees come to know, they thronged to your residence to have your glimpse (darshan). There was heavy crowd outside your residence and on the main roads. They started chanting the mantra given by you, with tears in their eyes. It started raining, indicating the great souls in heaven were also weeping. As per hindu tradition, the ladies do not enter the crematorium but here many ladies went inside the crematorium and waited till the end.
The fire from the pyre was conveying the message to all the devotees to love all alike & enhance the beauty of the universe. All the devotees vowed to add beauty to the universe with love & affection for all.
Though the eyes of all the devotees were wet but there was determination in the mind of everybody to fulfil the promise. Today all the devotees are trying their best to fulfil their promise.
WE BOW TO THIS ERA WE BOW TO THE EARTH WE BOW AT THE FEET OF OUR GREAT MASTER PARAM PUJYA SATGURU SHREE SHARDA DADI BHAGWAN.
DIMAA BHAGWAN
As sun is with its heat, Moon with its cool rays, sea with the waves, so is Param Pujya Satguru Sharda Dadi Bhagwan, today in the form of Pujya DIMAA Bhagwan is spreading the knowledge of truth and spirituality throughout the universe. Since childhood, DIMAA Bhagwan, it was your quest for truth that landed you at the feet of Satguru Sharda Dadi Bhagwan. You studied the teachings of your mentor and got the satisfactory answers to all your questions (about God). And thus the end of the search for the truth with the glimpse(Darshan) of Satguru Sharda Dadi Bhagwan you felt you have achieved God and you turn the pledge to denote your whole life to your Guruji, Sharda Dadi Bhagwan. At that time your age was about 24 years.
December 3rd, 2006
A very important day of “Shree Sharda Sharnam Satsang” Already dedicated your life to your mentor Sharda Dadi Bhagwan, Kanta Didi for the cause of all the Devotees and Satsang family, your love and care for all, you took up the reins of satsang in the form of DIMAA. Devotees made you cut the cake inscribed with “KANTA DIDI GOING TO BE DIMAA”. You took the pledge that all the devotees of Shree Sharda Sharnam Satsang shall enhance the beauty of the universe with love and affection for all. When every body was feeling lonely and directionless, you transformed from Kanta Didi to DIMAA, took care of all the devotees and gave them the support and strength. Today you are the heart beat of all the devotees.
2008
Within a short span of two-three years, you travelled to various states like Rajasthan, Delhi, Gujarat, U.P. with the sole purpose of enlightenment of mankind, spread the knowledge of truth and enhance the beauty of this world with love and affection for all.
Many devotees, including few new ones are so impressed and excited with the thought of spreading the truth, that on their own they visit old age homes, orphanages, Mental Hospitals, school for deaf and dumb and various such places and spread your message of love for mankind with the help of your video recorded spiritual discourses(DVD).
Everybody feels happy with your message of “Hai Hi Bhagwan” (God is omnipresent) . It goes to prove that everybody needs your Gyan to lead the Happy and blissful Life.
For the salvation of the own soul & for the good and happiness of all, Masters are born in the world. DIMAA BHAGWAN is here to make the world beautiful, by spreading the message of love and peace. This journey shall continue as long as there is Sun and Moon in the sky.
दादी भगवान
स्नेह से भरा रूप, सरल सहज स्वरुप है जिनका, जिनके चरणों में बैठकर शीतलता की अनुभूति होती है, जिनकी कृपा दृष्टि से सब निहाल हो जाते हैं, जिनके सद्ज्ञान से अज्ञान चला जाता है, जिनके मुखड़े में सूरज जैसा तेज है, ऐसे परम पूज्य सतगुरु शारदा दादी भगवान को हमारी बार बार वंदना |
आपने सर्व से प्रेम करके सारी सृष्टि की सुन्दरता को बढाया है और एक तृप्त युग का निर्माण किया है |
April 29th, 1935
आपका जन्म 29th April, 1935 पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ | 1948 में आप हिंदुस्तान आए और ठाणे ज़िले के उल्हासनगर (तालुका) में आके बसे | आपने B.A., B.Ed., M.A. degrees हासिल की और हिंदी में साहित्य रतन प्राप्ति किया |
November 11th, 1962
पाठशाला में teaching करते जल्द ही आपको supervisor का पद मिला और vice-principal के पद से voluntary retirement लिया | आपका गृहस्थ जीवन 11th Nov, 1962 में आरम्भ हुआ |
आपके स्वभाव में नम्रता, धीरज, गंभीरता, त्याग, तपस्या और भरपूर प्रेम है | सतोगुणी स्वभाव और इश्वर में आस्था होने से आप सत्संग से जुड़े |
1971-1991
एक दिन आपके गुरु का वचन "दुःख बना नहीं है, दुःख तेरे मन की creation है", सुनकर आश्चर्य चकित हो गए कि ऐसा कैसे हो सकता है ? दुःख हम, हमारे लिए क्यों और कैसे create करते हैं, इस बात की खोज में लग गए | सिर्फ आठ दिन में इस बात का अनुभव किया कि सही बात तो है, और यह ज्ञान बाँटने में लग गए, और सत्संग की शुरुआत हुई |
शुरुआत में आपका सत्संग सिर्फ स्त्रियों तक ही सीमित रहा | आप आद्यात्मिक जीवन की राह पे चलने के साथ साथ हर परिस्थिति में fit होने की शिक्षा भी देते | स्त्रियों के जीवन में बदलाव आने लगा | आपने उनको त्याग, वैराग और धीरज का मंगलसूत्र पहनाया, कई विधवाओं को अपने पैरों पर खड़ा रहना सिखाया, कैसी भी आर्थिक स्थिति में आपने fit होना और मुस्कुराना सिखाया |
आपकी वाणी से हर एक योगी में बदलाव आया | उनकी नम्रता और धीरज को देखकर उनके घर के योगी आश्चर्य में पड़ गए और दादी भगवान के दर्शन की उत्सुकता उनके मन में पैदा हुई | दादी भगवान से मिलकर उन्होंने पुरुषों के लिए सत्संग करने का निवेदन किया और जल्द ही पुरुषों के सत्संग कि शुरुआत हुई | सिर्फ ७ पुरषों से शुरुआत हुई, देखते ही देखते कुछ ही समय में पुरुषों की संक्षा बढ़ती गयी, उन में भी बदलाव आने लगा, शान्ति की प्राप्ति होने लगी, बुरी आदतें छुटने लगी | एक दिन में (can) भरकर शराब पीने वाले की शराब छूट गयी | कई योगी जिनकी ज़िन्दगी तलाक पर रुकी थी उनहोंने भी फिर से अपने परिवार से जुड़के खुशहाल जीवन की शुरुआत की और आज भी शान्ति से जीवन व्यतीत कर रहे हैं | ये सब दादी भगवान के निष्काम प्यार की बदौलत मुमकिन हो सका |
अपने परिवार के साथ सभी शांतिमय, सुखमय जीवन व्यतीत करने लगे और अपने बच्चों को भी दादी भगवान के दर्शन के लिए ले आते | स्त्रियों और पुरुषों का सत्संग साथ साथ में होने लगा | दादी भगवान ज्ञान के साथ साथ बच्चों को प्रेम पूर्वक मार्ग दर्शन भी देते | कई बच्चे जो पढ़ाई में weak थे वे भी अच्छी पढ़ाई करने लगे | जिन बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दी थी वे फिर से school/college जाने लगे, graduation और masters की degree हासिल की |
सत्संग में बच्चे भी जुड़ते गए हैं और आपकी तपस्या और प्रेम की नींव पे बच्चों के सत्संग का निर्माण हुआ है | आपके प्यार में पलकर कई बच्चों ने Engineering, Law, Architecture, M.B.B.S. Degree हासिल की है और अपने जीवन में काम्याब हुए हैं |
आपका सारा जीवन निष्काम कार्य और प्रेम करते बीता, जिससे सब को नया जीवन मिला है|
आपके लिए जितना कहें या लिखें, कम है, पर यह बताने में हमें नाज़ हो रहा है कि चन्द स्त्रियों और पुरुषों से शुरू हुआ सत्संग, आज हज़ारों में आपकी वाणी से जुड़के जीने की सही राह पा रहे हैं |
Vani
आपकी वाणी में सत्य और सरलता का आभास है | साराल भाषा में आपने हमें जीने की कला सिखाई है | इतनी सरल वाणी है कि सामान्य से सामान्य मनुष्य यहाँ तक कि एक छोटा बच्चा भी ज्ञान समझ जाता है | सारे शास्त्रों का सार बहुत ही सरल भाषा में हमें आपने समझाया है | ज्ञान के साथ विज्ञानं का भी बोध देकर हमें पूर्ण शांति और आनंद का एहसास कराया है |
यह सच है कि जो भी आपकी वाणी से जुड़ता है उसके लिए आपकी वाणी वरदान सिद्ध होती है | आज " श्री शारदा शरणम् सत्संग " आपकी वाणी के आधार पर सारी सृष्टि को रोशन कर रहा है | भारत के कई राज्यों में सत्संग का बगी़चा खिल रहा है और सही मायने में जीवन जीना सिखा रहा है | कई भक्त विदेश में भी आपकी वाणी से जुड़कर जीवन को सही दिशा दे रहे हैं |
सत्संग से जब आप जुड़े, तब आपकी आयु लगभग 37 वर्ष थी | आपका जीवन तपोमय और निष्कामी रहा | आपकी तपस्या और निष्कामी प्रेम के फल - स्वरुप, हज़ारों को नयी सोच मिली, नया जीवन मिला है |
2006
25th August, 2006, दोपहर 12:20 को आप ज्योत में ज्योत समा गए, आप से ही प्रकट मंत्र, " अजर, अमर, अविनाशी " में आप लिपाएमान हो गए | जैसे ही भक्तों को पता चला, वे आपके दर्शन के लिए निकल पड़े | जल्द ही, आपके घर से लेकर बहार gate और road तक भक्तों की भीड़ हो गई, आपके दर्शन के वो प्यासे थे | आपके दिए हुए मंत्र से सारा वातावरण गूंज उठा | हर एक भक्त की आखें आज नम थी | स्वर्ग से देवताओं के आँसू भी बारिश के रूप में बरसे, मानो पूरा देवलोक आँसू बहा रहा था | हिन्दू धर्म में स्त्रियों का शमशान में जाना अनिवार्य नहीं है, पर सतगुरु दादी भगवान के पार्शव शरीर के साथ कई स्त्रियाँ शमशान में गई और अंत तक वहां रही
आपके पार्शव शरीर से दहकती अग्नि जैसे मशाल बनकर, हर योगी को सृष्टि सुन्दर करने का सन्देश दे रही थी | ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे एक यज्ञ चल रहा हो |
सभी भक्तों ने मिलकर आपकी सृष्टि सुन्दर करने की प्रतिज्ञा ली | आँखों में आँसूं पर मन में एक उमंग और उत्साह था की आपके दिए हुए (नये) जीवन से, आपके मुख से निकले हुए वचन " मेरी सृष्टि सुन्दर करो " को सत्य करना है, वो सत्य वचन होना ही है | आपका हर भक्त आपकी सृष्टि सुन्दर करने में दिलो जान से जुट गया है |
इस युग को प्रणाम, इस धरती को प्रणाम, ऐसे अवतार को हमारा बार बार प्रणाम |
DIMAA BHAGWAN
जैसे सूरज तेज से, चन्द्रमा अपनी शीतलता से है, सागर लहरों से अलग नहीं वैसे ही परम पूज्य सत्गुरू शारदा दादी भगवान, आज पूज्य दीमाँ भगवान के रूप में प्रकट, सारे विश्व में ज्ञान की रोशनी फैला रहे हैं | बचपन से ही दीमाँ भगवान आपको सत्य को जानने की अभिलाषा थी | आपने अपने गुरु के वचनों का गहराई से अध्ययन किया और आपके अनेक सवालों के संतोष पूर्वक उत्तर मिले, आपके सत्य की खोज पूरी हुई | परम पूज्य सत्गुरू दादी भगवन के दर्शन से आपको भगवन की प्राप्ति का एहसास हुआ और आपने दादी भगवन के राहों पर चलने का संकल्प लिया | तब आपकी उम्र सिर्फ 24 वर्ष थी | आज सत्गुरू दादी भगवान का सत्संग रूपी परिवार आपके प्यार में पल रहा है |
December 3rd, 2006
3rd December, 2006 " श्री शारदा शरणम् सत्संग " का बहुत ही महत्त्व पूर्ण दिन परम पूज्य सत्गुरू दादी भगवान को अपना जीवन समर्पण किये हुए आप 'कान्ता दीदी' ने सत्संग के यज्ञ की खातिर, भक्तों के प्रेम वश, सबको जीवन देते हुए आज के दिन 'दीमाँ' का रूप प्रकट कर सत्संग के बुझते हुए दीप को नई रोशनी दी | भक्तों ने Cake पर 'KANTA DIDI GOING TO BE DIMAA' लिखकर आपसे Cake कटवाया | आपने cake काटकर ये संकल्प लिया कि दादी भगवान का सत्संग रुपी परिवार, मशाल बन सारी सृष्टि को सुन्दर करेगा |
सर्व भावनाओं से समॅप्रित, पवित्रता की परम अधिष्ठान, सतगुरु दादी भगवान से प्रेम और ज्ञान प्राप्त दीमाँ भगवान का रूप पाकर, ज्ञान की सूक्ष्मता गहराई तक उतर कर, सत्य को एक प्रेम के रूप में प्रकट कर आपने श्री शारदा शरणम् सत्संग को सींचा है | उस समय जब हर भक्त कमज़ोर हो रहा था, ऐसे में आपने, कान्ता दीदी से दी-माँ बन, यह संकल्प कर, हर कमज़ोर ह्रदय को मज़बूत किया और आज दीमाँ भगवान के रूप में हर दिल में रोशन हैं | श्री शारदा शरणम् सत्संग परिवार के हर भक्त की आप धड़कन हैं, आज भी इस यज्ञ को दिलो जान से सींच रहे हैं |
2008
मात्र 2-3 वर्षों में आप कई बार सृष्टि को सुन्दर करने अलग अलग राज्यों जैसे दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश वगैर का रटन करने निकले हैं | आपके साथ सत्संगी योगी भी रटन को चलते हैं | उनके उमंग, उत्साह की जैसे सीमा ही नहीं है |
सत्संग से जुड़े हुए कई योगियों में सृष्टि सुन्दर करने का उत्साह इस कदर है कि कुछ योगी अपने भावनाओं से अनाथालय, वृद्धाश्रम, जेल, मानसिक योगियों के अस्पताल (mental hospital), गूंगे बहरों के schools और अन्य कई schools में जाकर सत्य की राह पर चलने का सन्देश पहुंचा रहे हैं | आपके वचन " है ही भगवान " की ललकार सुनकर सबके चहरों में ख़ुशी की झलक देखकर ऐसा आभास होता है जैसे ज्ञान की जरूरत सबको है | इन संस्थाओं के अधिकारी आपके प्रवचनों (सत्संग) की CD मात्र देखकर आकर्षित हो जाते हैं, शांति की प्राप्ति कर आपके शुक्राने मानते हैं |
अपने से मुक्त और विश्व में सुख शान्ति और मुक्ति की राह दिखाने के लिए इस संसार में पैगम्बर अवतरित होते हैं | इस युग में पैग़म्बर बन दीमाँ भगवान अवतरित हुए हैं और सारी सृष्टि को सुन्दर कर रहे हैं; सबको सुखमय, शांतिमय और तृप्त जीवन प्रदान कर रहे हैं |
सत्य का सूरज उग आया है, श्री शारदा शरणम् सत्संग में | जब तक सूरज चाँद रहेगा, ये कारवाँ चलता ही रहेगा |